कानून राज्यमंत्री का विवादित बयान,-‘नहीं चाहिए 20% अल्पसंख्यकों का वोट’

सोनभद्र–लोकसभा चुनाव 2019 में राष्ट्रीयस्तर पर सभी दलों के नेताओ की विवादित बयान पर केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा सख्ती के बावजूद भी नेताओ के द्वारा अल्पसंख्यको के वोट को लेकर विवादित बोल सामने आ रहे है। 

सोनभद्र में आज सूबे के खेल एवं कानून राज्यमंत्री डा. नीलकण्ठ त्रिपाठी  ने कहा कि  सोनिया जमानत पर है राहुल जमानत पर , वाड्रा जमानत पर है और लालू जेल में है , ममता बनर्जी चिटफंड घोटाला में फंसी है। जनता राष्ट्रीय सुरक्षा , विकास के मुद्दे पर मोदी को वोट देने जा रही है। हम यूपी की 74 सब अधिक सीटे जीत रहे है । पहले चरण के मतदान के बाद सूचना मिली कि भाजपा सभी सीटें जीत रही है तब विपक्ष ईबीएम का रोना रोने लगी है। योगी के चुनावी 72 घन्टे कि रोक के बाद, बजरंग बली मंदिर पर जाने को आस्था बताया । 

सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन  में मुख्य अतिथि के प्रदेश के कानून व खेल राज्यमंत्री डॉ. नीलकण्ठ त्रिपाठी ने किसान मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मायावती , कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू कहते है कि मुसलमान भाईयो एक जुट होकर वोट डालो तो हम कहते कि अगर उन्हें 20 प्रतिशत अल्पसंख्यको का वोट चाहिए तो हमे 80 प्रतिशत लोगो का वोट चाहिए। मोदी जी ने मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है ताकि वह सम्मान के साथ जीवन जी सके। राज्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश व राजस्थान में हुए चुनाव के परिणाम पर लोग चुप्पी साधे हुए थे लेकिन लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद लोग हल्ला करना शुरू कर दिया है कि ईवीएम में गड़बड़ी है। 

विपक्ष देख रहा है कि भाजपा सभी सीटें जीत रही है तब विपक्ष ईवीएम का रोना रोने लगी है। हम यूपी में 74 से अधिक सीट पर जीत रहे है।  राज्यमंत्री से जब पूछा गया कि चुनाव आयोग की सख्ती के बाद मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ बजरंगी बली के मन्दिर पहुच गए तो इस पर उनका कहना था कि यह लोगो की अपनी अपनी आस्था है।

(रिपोर्ट-रवि देव पांडेय, सोनभद्र)

Comments (0)
Add Comment