उत्तर प्रदेश में बिना हेलमेट 20 लाख लोगों का चालान

लखनऊ — उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के रोड सेफ्टी सेल ने चौकाने वाले आंकडे जारी किए हैं। ट्रैफिक अभियान, सख्ती और जागरूकता के बाद भी बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। बीते एक साल में यूपी में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले 20 लाख लोगों का चालान किया गया। ऐसे दोपहिया सवारों का सफर खुद और दूसरों के लिए खतरनाक है।

बता दें कि सड़क हादसों में 70 फीसदी मौत बिना हेलमेट लगाए लोगों की हुई है। ट्रामा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष संदीप तिवारी सड़क सुरक्षा के हर जागरूकता कार्यक्रम में लोगों से अपील करते रहे हैं कि शरीर का महत्वपूर्ण अंग सिर है। जिसकी सुरक्षा खुद के हाथों में है। बावजूद दो पहिया बाइक सवार बिना हेलमेट तेज रफ्तार वाहन चला रहे हैं। दुर्घटना के समय जान गंवा रहे हैं।

दस में से आठ वाहन चालक लगाते हैं हेलमेट

एआरटीओ प्रवर्तन संजीव गुप्ता बता तें है कि जारूकता कार्यक्रम का परिणाम है कि राजधानी में दस बाइक सवार में आठ लोग हेल्मेट का प्रयोग कर रहे है। इससे सड़क हादसों में मौत में कमी आई है। अब शत प्रतिशत हेल्मेट का प्रयोग करने के लिए बाइक सवारों को जागरूक किया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment