अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम पर सर्राफा व्यापारी से मांगी 20 किलो सोने की चौथ

हाथरस–यूपी के हाथरस जिले में अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी छोटा शकील के नाम से सर्राफा व्यापारी से 20 किलो सोने या उसकी कीमत की रकम 6 करोड़ रुपये की चौथ माँगी। हाथरस के लोहट बाजार स्थित कन्हैया लाल जेवलर्स के मालिक कालीचरन से फोन और मैसेज के द्धारा हाथरस में डी-कम्पनी शुरू करने के नाम पर 20 किलो सोने की चौथ माँगी। 

चौथ न देने पर व्यापारी के परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। दाऊद इब्राहीम के नाम के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई वही इस मामले की गंभीरता को देखते हुये हाथरस पुलिस कप्तान ने व्यापारी की तहरीर पर हाथरस की सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी और आरोपियों की धरपकड़  के लिए पुलिस टीम घटित कर दी। जिसमे सर्वलाईन्स टीम की मदद से 24 घंटे में पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया,वही सर्राफा व्यापारी से चौथ माँगने में पकडे गये आरोपियों में हाथरस के एक सपा नेता का बेटा भी शामिल था और सख्ती से पूछताछ करने पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुये पकडे गये तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)

Comments (0)
Add Comment