लखनऊ–देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस पर तैनात 20 क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकाल दिया गया है। इनमें 11 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं।
तेजस एक्सप्रेस के परिचालन के अभी महज दो महीने हुए हैं और इन 20 क्रू मेंबर्स को 4 नवंबर को ही निकाला जा चुका है। नौकरी से निकाले जाने पर इन सभी का कहना है कि इन्हें उत्पीड़न की शिकायत करने की सजा मिली है। उन्होंने बताया कि उनसे जबरन 18 घंटे काम कराया जाता था और जितने का वादा किया गया था, उससे भी कम सैलरी मिलती थी। महिलाओं ने बताया कि उन्हें यात्री सेल्फी लेने के बहाने परेशान करते थे, कई बार इसकी शिकायत की गई मगर किसी ने नहीं सुना।
वहीं चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने का कहना है कि हमें किसी भी महिला की तरफ से किसी तरह के उत्पीड़न की शिकायत नहीं मिली थी। बता दें कि कभी-कभी होस्टेस के साथ सेल्फी खिंचवाने की यात्रियों की होड़ सभी सीमाएं पार कर जाती है।