अलीगढ– गांव मढ़ा हवीवपुर निवासी हेमन्त शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा करीब 12 दिन पहले अपने घर में सफाई कर रहे थे। उसी समय उन्हें घर में दो छोटे सांप दिखाई दिए जिन्हें उन्होंने मार दिया और काम मे लगने पर पुनः इसी तरह के सांपों का झुंड रेंगता नजर आया।
जिसके बाद उन्होंने अन्य परिजनों की मदद से उन सांपो को भी मार दिया।अगले दिन जब घर के अन्य परिजन किचिन में व बाथरम में गये तो वहाँ भी दर्जनों सांप रेंगते देख भयभीत हो गए और घर से बाहर निकल गए। सांपों के भय से हेमन्त का परिवार एक हफ्ते से खाना भी दूसरों के घर बनाने को मजबूर है। यहां तक की घर के सदस्य जरूरी सामान लेने घर जाते हैं तो दरवाजे से न निकल कर पड़ोसियों की छत व दीवारों पर चढ़ कर घर में घुस पा रहे हैं।
हर रोज घर में कभी 30 तो कभी 50 सांप रोज निकलने पर कई तरह के कीट नाशकों का भी छिड़काव कराने के बाद भी जब सांप निकलने बन्द नही हुए तो गुरुवार को सांप पकड़ने बाले सपेरों को बुला कर घर की नालियां व कई दीवार तुड़वाकर सांपों को निकलवाना शुरू किया। इस दौरान भी सांप निकलते रहे। सांप निकलने की बात को जिसने भी सुना वो सांपों को देखने के लिए दौड़ पड़ा और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। घरवालों के अनुसार अब तक करीब 600 सांप निकाले जा चुके हैं ।
घर में निकल रहे सांपों का साइज करीब 10 से 12 इंच है। सभी इसी आकर के हैं। सांपों के बारे में जानकार लोगों और सपेरों का कहना है कि किसान के घर के सामने से बम्बा गुजरता है जिसके आस पास झाड़ियां व घास फूंस मौजूद है जहां से आकर किसी सर्प ने घर की दीवार आदि में सुरक्षित स्थान देख कर अंडे रख दिए होंगे। जिनका समय पूरा होने पर अंडों से बच्चे निकल कर गर्मी की उमस में बाहर निकल रहे हैं ।
(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ़ )