लखनऊ में 3 करोड़ की विदेशी सिगरेट के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ — यूपी की राजधानी लखनऊ से डीआरआई की टीम ने तीन करोड़ के विदेशी सिगरेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

सिगरेट से भरा यह ट्रक म्यांमार से अंबाला जा रहा था. ट्रक से 20 लाख 50 हज़ार सिगरेट मिली हैं. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत करीब तीन करोड़ रूपये बताई जा रही है. वहीं डीआरआई  की टीम आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.

दअसल डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) को सूचना मिली कि म्यांमार से जहाज़ से सामान भारत लाया जा रहा है. इसे असम में उतारा गया और वहां से इसे  ( PB-10-GK-0547) नंबर की ट्रक द्वारा अंबाला के लिए रवाना किया गया है.वहीं जब ये गाड़ी लखनऊ शहर पार कर रही थी. तभी डीआरआई की टीम ने फैजाबाद रोड पर  दबोच लिया.

वहीं ट्रक के साथ पकड़े गए दोनो तरस्कों ने बताया कि ये विन, पेरिस और एसे लाइट जैसे ब्रांड के महंगे विदेशी सिगरेट तस्करी के लिए ये अंबाला जा रही थी. 

Comments (0)
Add Comment