‘मुम्बई की आग’ मामले में 2 मैनेजर हुए गिरफ्तार

मुंबई– कमला मिल्स कम्पाउंड आग हादसा मामले में पुलिस ने वन एबव पब के दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 9 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश सुनाया है।

ये दोनों पब के मालिक हितेश संघवी और जिगर संघवी के रिश्तेदार हैं। मुंबई पुलिस पब के ओनर हितेश, जिगर और अभिजीत मानका की तलाश कर रही है। इन दोनों मैनेजर पर संघवी ब्रदर्स को शरण देने का आरोप है। वहीं, पुलिस ने अब तक 27 चश्मदीदों से पूछताछ की है। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ था। आग चार मंजिला बिल्डिंग की छत पर बने वन एबव पब से शुरू हुई थी और दो रेस्टोरेंट तक फैल गई थी। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी और 21 जख्मी हुए थे।

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार दो लोगों को रविवार को भोइवाड़ा की एक अदालत में पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई थी।  जानकारी के मुताबिक दोनों पब के मालिक हितेश संघवी और जिगर संघवी के रिश्तेदार थे। दोनों पर संघवी भाइयों को शरण देने का आरोप था।

Comments (0)
Add Comment