टिकटॉक वीडियो बना रहे 2 दोस्तों ने नदी में लगाई छलांग, एक की मौत

देवरिया — जिले के सलेमपुर में छोटी गंडक नदी के नदावरघाट पर सोमवार को टिकटॉक मोबाइल एप के लिए वीडियो बनाने के चक्कर में दो दोस्तों ने नदी में छलांग लगा दी।

जिसमे एक दोस्त तो किसी तरह बाहर निकल आया जबकि दूसरा नदी में ही डूब गया। वहीं काफी खोजबीन के बाद देर शाम को दूसरे युवक की लाश बरामद की गई। 

दरअसल घटना सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद गांव की है।कहा जा रहा है कि दोनों दोस्त आशिक व दानिश छोटी गंडक नदी के किनारे मस्ती करने और नहाने के लिए गए थे। इस दौरान वह नदावर पुल के ऊपर से छलांग लगाते हुए, टिकटॉक पर अपना वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे।

छलांग लगाने के बाद आशिक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा। उसे डूबता देख दानिश उसे बचाने के लिए बढ़ा। कुछ दूरी तक उसे साथ खींचकर भी लाया, मगर खुद को भी गहरे पानी में फंसता देख साथ छोड़ दिया। किसी तरह बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू किया तब तक आशिक नदी में डूब चुका था। 

वहीं पुल से गुजर रहे राहगीरों ने जब शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जुट गई। नदी में जाल डालकर खोजबीन की गई, जिसके बाद देर शाम आशिक का शव मिला।घटना की सूचना मिलने के बाद से ही आशिक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Comments (0)
Add Comment