न्यूज डेस्क — तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आतंक का पर्याय बना मोस्ट वॉन्टेड नक्सली कमांडर रमन्ना की मौत हो गई. सूत्रों कि माने तो रमन्ना की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. यह खबर आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई हैं.
हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. रमन्ना की मौत की खबरों को लेकर बीते दो दिन से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल है. तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने नक्सली रमन्ना पर करीब दो करोड़ चालीस लाख रुपये का इनाम रखा था.
बता दें कि रमन्ना बीते एक दशक के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किए गए दस बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था. इन हमलों में 55 जवान शहीद हुए थे. इनमें अप्रैल 2010 में ताड़मेटला के चिंतलनार गांव में सीआरपीएफ के 76 जवानों की शहादत की घटना, दरभा घाटी में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमले को अंजाम देने में उसका हाथ माना जाता है. बता दें कि रमन्ना की मौत की खबरें पहले भी आती रहीं हैं, जो बाद में गलत पाई गईं.