लखनऊ — यूपी सरकार ने मंगलवार को एडीजी रूल्स एवं मैनुअल जसवीर सिंह को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन पर सेवा नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप है।
बता दें कि वर्ष 1992 बैच के आईपीएस जसवीर सिंह पहले से भी विवादों में रहे हैं। जसवीर सिंह ने 2002 में महराजगंज एसपी रहते सीएम योगी पर रासुका के तहत कार्रवाई की थी। हालांकि सीएम योगी पर रासुका लगाने के दूसरे दिन जसवीर सिंह का तबादला फूड सेल में हो गया था । वर्तमान में जसवीर सिंह लखनऊ में एडीजी रूल्स मैनुअल के पद पर तैनात हैं।
इससे पहले वह जनहित याचिका दायर करने के कारण सुर्खियों में आए थे। इस बार आरोप है कि उन्होंने किसी अखबार को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कुछ आपत्तिजनक बातें कही हैं। उन्हें 14 फरवरी को ही निलंबित कर दिया गया था। जसवीर सिंह मूलत: होशियारपुर (पंजाब) के रहने वाले हैं।