बदायूँ– जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में आज पासिंग आउट परेड दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। पासिंग आउट परेड में 195 रिक्रूट ने सिपाही बनकर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को सलामी दी।
सभी 195 जवानों को बदायूं से पीलीभीत के लिए रवाना किया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट से सिपाही बने जवानों को एसएसपी और जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने रिक्रूट से सिपाही बने सभी जवानों को शपथ दिला कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रिक्रूट से सिपाही बनने पर जवानों ने खुशी का इजहार करते हुए बैंड बाजे पर जमकर डांस भी किया और परिवार के साथ खुशियों के पल को साझा किया।
इस मौके पर डीएम बदायूँ कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने रिक्रूट से सिपाही बने जवानों से दीक्षा में गरीब असहाय और मजदूरों की मदद करने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि सभी जवान भविष्य में आगे बढ़कर नए आयाम हासिल करेंगे और अपने परिवार और पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर एसपी सिटी जितेन श्रीवास्तव, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, सीओ उझानी, दातागंज,सीओ बिसौली, सीओ सहसवान के अलावा सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं)