हाथरस– यूपी के हाथरस में एक बार फिर पुलिस का डरवाना चेहरा देखने को मिला। पुलिस विभाग में तैनात एक दरोगा पर युवक को झूठे मुक़दमे फ़साने और जेल भेजने की धमकी से डर कर विधुत विभाग में तैनात एक 19 वर्षीय संविदा कर्मी ने पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली।
मामला हाथरस के थाना कोतवाली सादाबाद की मई चौकी क्षेत्र के गाँव चिरावली कहा है जहा मई चौकी इन्चार्ज द्धारा एक 19 वर्षीय युवक को झूठे मुकदमे में फसाने और जेल भेजने की धमकी के बाद युवक ने गाँव के बाहर पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक विधुत विभाग में संविदा कर्मचारी के पद पर तैनात था। युवक द्धारा आत्महत्या करने के बाद परिजन द्धारा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। लेकिन अगर परिजनों की माने तो मई चौकी इंचार्ज गंगा शरन ने यह कह दिया की उसने आत्महत्या कर ली है तो उसका अंतिम संस्कार करा दो इसमें पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं करती। वही युवक की जेब से सुसाइड नॉट मिलने के बाद घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी कार्यलय पहुँचकर चौकी इंचार्ज और दो अन्य लोगो के खिलाफ कार्यवाही की माँग करते हुये पुलिस के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया।
वही इस पूरे मामले की जाँच पुलिस अधिकारी ने सीओ सादाबाद को दे दी है । अब देखना यह है कि आरोप पुलिस के एक दरोगा पर है । जाँच भी पुलिस अधिकारी करेंगे। बड़ा सवाल है कि क्या मृतक युवक को न्याय मिलेगा।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)