उफ्फ! बेहद दर्दनाक, सूरत में अब तक 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुःख

गुजरात– गुजरात में सूरत के सरथाना इलाके में स्थित तक्षशिला काॅम्पलेक्स की इमारत में भीषण आग लग गई है। इस इमारत में कई लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बचाने के लिए फायर ब्रिगेड व आसपास के लोगों की मदद से ली गई।

बताया जाता है कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित इंस्टीट्यूट में लगी थी ।लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद रहे थे। अब तक सोलह लोगों के मारे जाते की खबर है और अब तक करीब पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। वहीं घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थीं। बता दें  सूरत के सरथना इलाके में एक कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में शुक्रवार दोपहर आग लगने के बाद एक ‘कोचिंग क्लास’ के छात्रों ने इमारत से कूदना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि तक्षशिला परिसर की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। इमारत में कई छात्र फंसे थे।

पीएम नरेंद्र मोदी सूरत आग हादसे पर गहरा दुख जताया है।पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है। कोचिंग सेंटर में लगी आग में 18 से स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। सूरत पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।इस हादसे में मारे गए छात्रों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री चार लाख रुपये की आर्थिक साहयता की मदद की घोषणा भी की है।

Comments (0)
Add Comment