राज्य में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी

9 जिलों के एसपी (SP) भी बदले गए, चुनावी तैयारियों के चलते लिए गया फैसला

राज्य में कोरोना संकट के बीच ( IPS) अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इस कड़ी शासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

ये भी पढ़ें..नहीं थम रहा तबादला, अब इतने IPS अफसरों का टांसफर, ये रही लिस्ट

प्रशासन ने इस बार 17  आईपीएस (IPS) अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया। राज्य सरकार ने आईपीएस के बड़े स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में बिहार के गृह विभाग की ओर से सोमवार देर रात 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की गई हैं।

दरअसल बिहार की नीतीश सरकार चुनावी तैयारी में जुटी है।  इसी फेरहिस्त में सोमवार देर शाम 17 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

इन आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला…

इसमें 9 जिलों के एसपी (SP) बदले गए हैं। मीनू कुमार को अब जहानाबाद का एसपी बनाया गया है। वहीं, धूरत सायली एसपी सारण, सुधीर कुमार पोरिका एसपी औरंगाबाद, प्रमोद मंडल एसपी जमुई, हरि किशोर राय एसपी भोजपुर,मनीष एसपी वैशाली बनाए गए हैं।

इसके साथ ही, हृदय कांत एसपी अररिया, अमितेश कुमार एसपी खगड़िया, किरण कुमार गोरख एसपी बगहा, आर एस भट्टी बीएमपी पुलिस महानिदेशक, आर मलार विझी अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग पटना, एम आर नायक रेल पुलिस महानिरीक्षक पटना बनाए गए हैं।

वहीं, दीपक वर्णवाल एसपी स्पेशल ब्रांच पटना, इनामुल हक मेगनु राजगीर पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक, राजीव रंजन 2 को एसपी एसटीएफ पटना, सुशील कुमार- बीएमपी बोधगया के कमांडेंट, गौरव मंगला एसपी सीआईडी पटना बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..IPS अधिकारी का लिफाफ लेते वीडियो वायरल ! सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

Administrative LevelBihar GovernmentBihar Pradesh PoliceCM NitishIndian Police ServiceIPS officersips officers transferredIPS Rankips transferPolice Headquarterspolice officerssuspendedtransferuttar pradesh
Comments (0)
Add Comment