बहराइच– जिले के नानपारा इलाके में दो दिन पूर्व बारावफात जुलूस के गलत रास्ते से ले जाने की जिद पर अड़े लोगो की और से जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही लूटपाट की गयी थी । जिसके बाद पीड़ितों की तहरीर उपद्रव व लूटपाट करने वाले लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्जकर तलाश की जा रही थी ।
इस मामले में पुलिस की अलग अलग टीमों ने 17 लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लुटे गये समानों को बरामद करते हुऐ इन सभी को जेल भेज दिया गया है ।
पढ़ें :-बारावफात जुलूस निकालने को लेकर हुआ बवाल,महिलाओं से भी की छेड़छाड़
नानपारा कोतवाली के गुरगुट्टा ग्राम में धार्मिक जुलूस को गैर परंपरागत रास्ते से निकालने पर अड़े लोगों ने दो दिन पूर्व जमकर उपद्रव फैलाते हुये ग्रामीणों के घरों व दुकानों में जमकर लूटपाट की थी । हिंसा के बाद पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने ग्राम का दौरा कर इसमे शामिल लोगों की धरपकड़ के निर्देश देने के साथ ही पुरे मामले में लापरवाही बरतने पर नानपारा कोतवाल व हल्का दरोगा समेत पुलिस कर्मियों को निलबिंत कर दिया था ।
ग्रामीणों की तहरीर पर दर्जनों नामजद व सैकड़ो अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला , लूटपाट समेत गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्जकर पुलिस ने राजू, साजन , चाँदबाबू , नूरहसन, अरसद, सिराज, मसूद समेत सत्रह लोगो को गिरफ्तार किया है । इनके पास से लुटे गए १७ मोबाइल, रेडीमेड कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुये है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को धारा 147,148,307 ,क्रिमिनल एक्ट व दलित उत्पीड़न में जेल भेज दिया गया है । बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
रिपोर्ट – अनुराग पाठक ,बहराइच