जोधपुर जिले फलोदी में उप कारागृह से 16 कैदी फरार हो जाने हड़कंप मचा हुआ है। कैदियों जेल में तैनात प्रहरियों की आंखों में मिर्ची और सब्जी डालकर फरार हो गए। सभी कैदी स्थानीय बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..सगे भांजे ने मामा-मामी समेत तीन मासूम बच्चों की गला रेतकर की हत्या
जिले भर में नाकेबंदी
सूचना मिलते ही फलोदी एडीएम, एसडीएम व पुलिस थाना अधिकारी उप कारागृह पहुंचे। उप जिला कलेक्टर यशपाल आहूजा ने बताया, ‘नाकेबंदी कराई गई है। सभी आसपास के थानों को जानकारी दी गई है। सभी वाहनों की रोक कर जांच की जाने के निर्देश दिए गए हैं। अलग-अलग टीमें रवाना हो गई हैं।’उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही बताया।
बड़ी लापरवाही आई सामने…
आहूजा ने कहा कि जेल के 2 गेट होते हैं और अगर वो किसी वजह से खुले हुए हैं तो और कैदी वहां से निकले हैं तो ये गेट बंद होना चाहिए था। ये भी गेट खुला हुआ है तो ये बड़ी लापरवाही है।
बता दें कि ये घटना सोमवार देश शाम की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भागने वाले ज्यादातर कैंदी नशे और तस्करी के मामले में बंद थे। जो भी बंद फरार हुए हैं, उनके नाम जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)