केरल और तमिलनाडू में ओखी चक्रवात से अब तक 16 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

न्यूज डेस्क— केरल और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में ओखी चक्रवात के चलते भारी बारिश जारी है. यहां अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है वहीं आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है.जबकि नेवी और कोस्ट गार्ड ने अब तक 218 लोगों को बचाया है. रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाव कार्य लगातार जारी है.

बता दें कि तेज हवाओं और लगातार हो रही बारिश की वजह से चेन्नई में हालात और बिगड़ने की आशंका है. इसके मद्देनजर चेन्नई के स्कूल बंद रखे गए हैं. इसके अलावा केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों में बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई है.

वहीं कमिशन द्वारा जारी एक एडवाइजरी के मुताबिक, ओखी चक्रवात की तीव्रता बढ़ेगी जिसके चलते अत्यधिक बारिश हो सकती है. केरल के तिरुअनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, इदुक्की, कोट्टायम, अलप्पुझा और एर्नाकुलम क्षेत्रों में  बहने वाली नदियों का जलस्तर अगले 24 घंटों में बढ़ सकता है. वहीं तमिलनाडु के कन्याकुमारी में बहने वाली नदियों के आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी रहेगी. 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वेस्ट्र्न कमांड के कोस्टा गार्ड के आईजी एन आर नौटियाल के मुताबिक 12 यूनिट बचाव काम में लगी हुई है. इसमें एक हजार कोस्टर गार्ड के अलावा जहाज और हवाई जहाज भी लगाए गए हैं. समुद्र काफी खतरनाक है और मौसम भी खराब होने के कारण लोगों तक पहुंचने में दिक्कात आ रही है.

 

16 dead from Ochi cyclone in
Comments (0)
Add Comment