केंद्रीय गृह विभाग ने 2019 बैच के आईपीएस (IPS) अफसरों का राज्यवार कैडर अलॉटमेंट कर दिया है. इनमें अलग-अलग राज्य के 150 नए आईपीएस (IPS) अफसरों को बैच एलॉट किए गए हैं. इनमें 16 अफसरों का यूपी कैडर अलॉट किया गया है.
ये भी पढ़ें..ठंड से बचने को कमरे में जलाई थी अंगीठी, मौत की नींद सो गया पूरा परिवार…
यूपी कैडर पाने वाले अफसरों में 5 ऐसे हैं, जिन्हें गृह राज्य का ही कैडर एलॉट हुआ है, वहीं गृह राज्य राजस्थान वाले सबसे ज्यादा 6 अफसरों को यूपी कैडर मिला है. इनके अलावा हरियाणा के दो, महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब से 1-1 अफसर यूपी कैडर में आए हैं.
ये हैं 16 IPS अफसर
1-शाश्वत त्रिपुरारी – यूपी
2-श्रुति श्रीवास्तव – दिल्ली
3-आदित्य बंसल- पंजाब
4-पुनीत द्विवेदी- यूपी
5-अनुकृति शर्मा- राजस्थान
6-मानुष पारिक- राजस्थान
7-नीतू- हरियाणा,
8-चिराग जैन- राजस्थान,
9-शिवा सिंह- उत्तर प्रदेश,
10-आयुष विक्रम सिंह- उत्तर प्रदेश,
11-निमिष दशरथ पाटिल- महाराष्ट्र,
12-अमित कुमावत- राजस्थान,
13-मनोज कुमार रावत- राजस्थान,
14-अभिजीत कुमार- उत्तर प्रदेश,
15-विक्रम दहिया- हरियाणा,
16-देवेंद्र प्रकाश मीणा- राजस्थान
देखें कौन कहां से है ?
शाश्वत त्रिपुरारी –यूपी, श्रुति श्रीवास्तव –दिल्ली, आदित्य बंसल- पंजाब, पुनीत द्विवेदी- यूपी, अनुकृति शर्मा- राजस्थान से हैं, इनके अलावा मानुष पारिक- राजस्थान, नीतू- हरियाणा, चिराग जैन- राजस्थान, शिवा सिंह-
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)