हाथरस– जिले के पुलिस व प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब पुलिस को सूचना मिली कि सासनी कोतवाली क्षेत्र के एक मस्जिद में निजाम्मुद्दीन में हुई जमात से आए लोग रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Lockdown: जरूरतमंदों की मदद के लिये खुद भोजन बना रही महिला थानाध्यक्ष
सूचना पर पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इन्हे सासनी के केएल जैन इंटर कॉलेज में रखा गया है। अभी 09लोगों को क्वारंटाइन किया गया हैं। सूचना पर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें-लखनऊः अमीनाबाद की इस नामी मस्जिद में छिपे थे कई विदेशी नागरिक, इलाके में हड़कंप
जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया दिल्ली में निजामुद्दीन में कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हमें सूचना मिली थी कि सासनी थाना क्षेत्र में कुछ लोग ऐसे हैं जो वहां से आए हैं। ऐसे 09 लोगों को हमने क्वॉरेंटाइन किया है। हालांकि इन लोगों द्वारा बताया गया कि वह 7 – 8 मार्च को यहां आए थे। हमने एत्याद के तौर पर उनको रखा हुआ है, स्वास्थ्य परीक्षण व जांच कराई जा रही है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस )