बहराइच–तहसील महसी के 13 किसानों को तहसील प्रशासन की ओर से खेत में पराली जलाने पर नोटिस जारी की गई है। सभी के ऊपर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना नहीं जमा करने पर किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एनजीटी की ओर से किसानों के खेतों में पराली जाने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी गई है। इसके बावजूद पर्यावरण प्रदूषण को नजरंदाज कर किसान खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। महसी तहसील के चांदपारा गांव में किसानों द्वारा पराली जलायी गयी है। जिलाधिकारी शंभू कुमार के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने चांदपारा गांव निवासी रामसमुझ, बाबादीन, रामबिहारी, राघवराम, राममिलन को 2500 रुपये की नोटिस भेजी है। जबकि शैलेंद्र कुमार, शिवनारायण, ब्रह्मा प्रसाद समेत आठ किसानों को पांच-पांच हजार रुपये के अर्थदंड की नोटिस दी गई है।
तहसीलदार राजेश वर्मा ने बताया कि किसानों द्वारा खेतों में पराली जलायी गयी है। जुर्माना नहीं जमा करने पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)