युवती को शादी का विरोध करना पड़ा महंगा, माता-पिता ही बन गए हत्यारे

फतेहपुर– यूपी के फतेहपुर जिले के हुसेनगंज क्षेत्र के असनी जंगल में 13 दिन पूर्व युवती का शव फांसी के फंदे में लटका मिला होने से सनसनी फैली हुई थी।मामले में आज पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे पिता को अरेस्ट कर जेल भेज दिया दिया है। 

पुलिस की माने तो मृतका की शादी जिस जगह तय हुई थी, युवती उसका विरोध कर रही थी। युवती के विरोध से झल्लाए माता पिता ने बेटी के हाथ बांधकर गला घोट हत्या कर दिया और जंगल में ले जाकर फांसी के फंदे में टांग दिया। हत्या युक्त शव फांसी के फंदे में लटका देख गाँव में हड़कंप मचा हुआ था। वहीँ पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त कर हत्यारे पिता को अरेस्ट कर युवती की हत्या का खुलसा कर दिया।

डीएसपी ने बताया की मृतका शालिनी देवी अपने माता पिता की बात को ना मानने पर उसके माता पिता ने हत्या कर बेटी के शव को बोरे में भरकर ललौली से 50 किलोमीटर दूर हुसेनगंज थाना क्षेत्र के असनी के जंगल में शव में फांसी का फंदा डाल पेड़ में टांग फरार हो गए। जिसका खुलासा करते हुए युवती के पिता को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया हैं। फरार महिला की तलाश की जा रही हैं।

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Comments (0)
Add Comment