न्यूज डेस्क– देश भर में 12 वीं के नतीजे कुछ के आ गए है और कईयों के आने है जिससे छात्रो-छात्राओं में कालेजो में पढाई को लेकर काफी उत्सुकता के साथ खुशी भी रहती है और इनकी खुशी निराशा में न बदले और कोई भी फर्जी कालेज या यूनिवर्सिटी इनके जीवन से खेल न सके।
इन्ही सबके मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छात्रों के लिए एक चेतावनी जारी की है। जिसमें यूजीसी ने 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। खास बात यह है कि इनमें आठ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं।
यूजीसी का कहना है कि 12वीं पास कर बच्चेल अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन लेना शुरू करेंगे लेकिन अगर विश्वमविद्यालय फर्जी निकलता है तो ऐसे में उन्हेंं परेशानी होगी। उनका साल बर्बाद होने का खतरा है। इसे देखते हुए छात्रों को सावधान करने के लिए यूजीसी ने एकेडमिक ईयर की शुरुआत में ही फर्जी विश्वरविद्यालयों के नाम सार्वजनिक किए हैं।
ये रही पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश
महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय प्रयाग, इलाहाबाद।
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रोकांपलेक्स होम्योपैथी, कानपुर
नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसीकला, मथुरा
महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यृूशनल एरिया, खोड़ा माकनपुर, नोयडा
गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन, मथुरा
दिल्ली
वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, जगतपुरी दिल्ली
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज दिल्ली
यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी दिल्ली
वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एडीआर सेंट्रीकन्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेन्द्रनगर दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूटी ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंंग, दिल्ली
बिहार
मैथली विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
कर्नाटक
बड़ागानवीसरकार वल्र्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी गोकांक, बेलगाम
केरल
सेंट जॉन विश्वविद्यालय, कृष्णटम
मध्य प्रदेश
केसरवानी विद्यापीठ जबलपुर
महाराष्ट्र
राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी नागपुर
तमिललाडु
डीबीडी संस्कृत विश्वविद्यालय, पुत्तुर त्रिची, तमिलनाडु
श्चिम बंगाल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, ठाकुरपुर कोलकाता
उड़ीसा
नवभारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्णा भवन, शक्तिनगर, राउरकेला
एडमिशन लेने के दौरान छात्रों को सोच समझकर विश्वविद्यालय या कालेज का चुनाव करें। उनकी एक गलती से पूरा कॅरियर चौपट हो सकता है। यूजीसी हर साल फर्जी विश्वविद्यालयों को लेकर एलर्ट जारी करता है। छात्र कहीं भी एडमिशन लेने से पहले उसे एक बार देख सकते हैं।