लखनऊ– राजधानी लखनऊ में विभिन्न बीटीसी संघों के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन काफी देर से राजधानी के बीजेपी कार्यालय के सामने हो रहा है। इस धरने में पूरे यूपी से बीटीसी छात्र एकजुट हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 12460 शिक्षक भर्ती में चयनित हज़ारों शिक्षक आज राजधानी लखनऊ के बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने अपनी मांगों को लेकर भाजपा कार्यालय के सामने ही धरना देना शुरू कर दिया और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान शंख और ढ़पली बजाकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एक – दूसरे का उत्साहवर्धन भी किया। ये सभी बीटीसी छात्र शिक्षक सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे हैं।
दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद के लिए 12460 शिक्षकों का चयन किया गया था। बता दें कि इन BTC शिक्षकों की काउंसलिंग के बाद ही इनका चयन किया गया था। लेकिन चयन के बावजूद इन शिक्षकों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। जिसे लेकर ये शिक्षक ख़ासा परेशान हैं। ऐसे में ये छात्र आज अपनी मांगों को लेकर बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं ।
( रिपोर्ट- श्वेता सिंह,लखनऊ )