नई दिल्ली– संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान टीडीपी के 12 सासंदों को गुरुवार को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया। स्पीकर ने उन सांसदों का नाम लेते हुए कहा कि आप लोगों ने जानबूझकर सदन की कार्यवाही को बाधित करने का काम किया है।
सस्पेंड किए जाने के बाद भी ये सांसद सदन में मौजूद रहे और कागज लहराते रहे। लोकसभा की कार्यवाही बाद में हंगामे के कारण दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि आप लोगों को सत्र के बचे हुए 4 दिनों की कार्यवाही से बाहर किया जा रहा है। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इसके पहले, बुधवार को भी 26 सांसदों को स्पीकर ने 5 दिनों के लिए सस्पेंड किया था।