यूपी सरकार ने शनिवार को एक दर्जन जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया है. इनमें गोरखपुर, नोएडा, वाराणसी, कानपुर देहात, गाजीपुर, मऊ और मुजफ्फरनगर की जेलों में नए जेल अधीक्षकों को तैनाती मिली है.
ये भी पढ़ें..जाह्नवी कपूर की टाॅपलेस फोटो ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा…
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक को मुजफ्फरनगर से वाराणसी जेल ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं प्रेमदास सलोनिया को रामपुर से आगरा भेजा गया है. अब तक आगरा में तैनात शशिकांत मिश्रा को अयोध्या ट्रांसफर किया गया है.
अरुण प्रताप सिंह को मिली नोएडा जेल में तैनाती
इसी तरह वरिष्ठ अधीक्षक रामधनी को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है, जबकि राजेंद्र कुमार कानपुर देहात के जेल अधीक्षक बने हैं. वहीं गाजीपुर में हरिओम शर्मा को तैनाती दी गई है, जबकि अरुण प्रताप सिंह नोएडा के जेल अधीक्षक बनाए गए हैं. इसी तरह भीमसेन मुकुंद की मऊ तैनाती हुई है, जबकि सीताराम शर्मा को मुज़फ्फरनगर भेजा गया है.
इन अधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर…
प्रेमदास सलोनिया, अधीक्षक- रामपुर से आगरा
शशिकांत मिश्रा, अधीक्षक- आगरा से अयोध्या
बृजेश कुमार, अधीक्षक- अयोध्या से मथुरा
ओम प्रकाश कटियार, अधीक्षक- बुलंदशहर से गोरखपुर
अविनाश गौतम, अधीक्षक- मऊ से रायबरेली
अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक- कानपुर देहात से नोएडा
भीमसेन मुकुंद, अधीक्षक- नोएडा से मऊ
रामधनी, वरिष्ठ अधीक्षक- गोरखपुर से फतेहगढ़
राजेंद्र कुमार, अधीक्षक- गाजीपुर से कानपुर देहात
हरिओम शर्मा, अधीक्षक- मैनपुरी से गाजीपुर
सीताराम शर्मा, अधीक्षक- उरई से मुजफ्फरनगर
अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक- मुजफ्फरनगर से वाराणसी
ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)