लखनऊ — उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद योगी सरकार ने सोमवार को 12 आईपीएस (IPS) अधिकारियां का तबादला कर दिया गया. इसी कड़ी में एडीजी जोन प्रयागराज सुजीत पांडे लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं.
वहीं आईजी जोन मेरठ आलोक सिंह नोएडा के पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त हुए हैं.जबकि नवीन अरोड़ा और नीलाब्लजा चौधरी लखनऊ के जॉइंट पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में दो अपर पुलिस आयुक्त बनाए गए, इनमें अखिलेश कुमार अपर आयुक्त कानून व्यवस्था और श्रीपर्णा गांगुली अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नोएडा नियुक्त की गई हैं.
गौरतलब है कि कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की दृष्टिकोण से आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके सुधार के लिए आज हमारी सरकार ने कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि लगातार जो मांग हो रही थी, पुलिस आयुक्त प्रणाली को आज कैबिनेट ने पास किया है. लखनऊ और नोएडा में यह प्रणाली लागू किया गया है.