कानपुर– कानपुर देहात सिकन्दरा उप चुनाव में विधानसभा के पोलिंग सेंटर्स पर कोहरा और सर्दी की परवाह किये बिना मतदाता पहुँचे और अपना वोट डाला। 207 सिकन्दरा विधान सभा में राजपुर कस्बे में 12:30 तक सिर्फ 25% ही बोट का मतदान हुआ।
आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू है। इस सीट के लिए एक महिला समेत 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें, इस सीट से बीजेपी एमएलए मथुरा प्रसाद पाल की मृत्यु के बाद दोबारा चुनाव कराया जा रहा है। सिकन्दरा सीट से बीजेपी विधायक रहे मथुरा पाल का देहांत जुलाई 2017 में लंबी बीमारी के बाद हुआ था।
इस विधानसभा में 3 लाख 21 हजार वोटर हैं। इसमें 1 लाख 48 हजार 500 महिला वोटर है, 391 मतदेय स्थल और 288 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 567 ईवीएम कंट्रोल यूनिट, 567 बैलट यूनिट लगाई गई हैं। 40 संवेदन शील बूथों पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। 567 ईवीएम यूनिट लगाने के साथ साथ 567 वीवी पैट यूनिट लगाए जानें की व्यवस्था की है। जिससे लोगों में ये सुनिश्चित हो सके की, जिन्होंने वोट किया है, वो उन्हीं को जा रहा है। या किसी और को। वीवी पैट मशीन से वोट देने वाले ने जिसको वोट दिया है, उसका चुनाव चिन्ह और उसका फोटो एक पर्ची में बाहर निकलेगा। जिससे वो सुनिश्चित कर सके की वोट उसी को गया है।
रिपोर्ट- संजय कुमार ,कानपुर