जादू-टोना के शक में 110 लोगों को उतारा मौत के घाट, चुन-चुनकर बुजुर्गों को मारा

Haiti: कैरिबियाई द्वीप समूह के देश हैती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जादू-टोना के शक में 100 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई। नेशनल ह्यूमन राइट्स डिफेंस नेटवर्क ने रविवार को बताया कि हैती के साइट सोलेइल स्लम में वीकेंड पर करीब 110 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बुजुर्गों को निशाना बनाया गया, क्योंकि शक था कि इन लोगों ने जादू-टोना करके उनके बच्चे को बीमार कर दिया है।

Haiti: बेटे पर जादू-टोना शक में की हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,मोनेल “मिकानो” फेलिक्स नाम के गिरोह के नेता अपने विव अंसनम (Viv Ansanm) ग्रुप के साथ मिलकर इस नरसंहार को अंजाम दिया। नेशनल ह्यूमन राइट्स डिफेंस नेटवर्क (RNDDH) ने बताया कि जब फेलिक्स का बच्चा बीमार हुआ तो उसने एक वूडू पादरी से इस बारे में बात की। पादरी ने इलाके के बुजुर्गों पर जादू-टोना करके बच्चे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया, जिससे फेलिक्स भड़क गया और उसने हत्याकांड का आदेश दे दिया।

Haiti: चाकू और कुल्हाड़ियों से की हत्या

बता दें कि राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के बंदरगाह के पास घनी आबादी वाली बस्ती, सिटे सोलेइल, हैती के सबसे गरीब और सबसे हिंसक इलाकों में से एक है। बयान में कहा गया है कि गिरोह के सदस्यों ने शुक्रवार को करीब 60 और शनिवार को 50 लोगों की चाकू और कुल्हाड़ियों से हत्या कर दी। मरने वालों में सभी की उम्र 60 साल से ज्यादा थी। मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध सहित गिरोहों को नियंत्रित करने के प्रयासों ने निवासियों के लिए हत्याओं के बारे में जानकारी साझा करना मुश्किल बना दिया है।

2018 में भी हुआ था नरसंहार

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अक्टूबर में संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया था कि फेलिक्स के गिरोह में लगभग 300 लोग थे और वे फोर्ट डिमांचे और ला सलाइन के आसपास सक्रिय थे। नवंबर 2018 में ला सलाइन में करीब 71 नागरिक मारे गए, जबकि सैकड़ों घरों में आग लगा दी गई। राजनीतिक कलह से त्रस्त सरकार राजधानी और उसके आसपास सशस्त्र गिरोहों की बढ़ती ताकत को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रही है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Cite SoleilDominican RepublicFelixhaitiHaiti gang massacresNational Human Right Defense NetworkPort-au-PrinceWorld Newsनरसंहार हत्याहैती