प्रदेश में बड़े पैमाने पर IAS व IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…

सरकार ने 11 आईएएस और पांच आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किया है..
प्रदेश में बड़े पैमाने पर IAS व IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…

कोरोना संकट के बीच पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इस कड़ी शासन ने एक बार फिर पांच आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला किया है।

ये भी पढ़ें..बिहार चुनावःNDA में सीट बटवारे का ऐलान, JDU को मिली 122 सीटें लेकिन…

राजस्थान के कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात 11 आईएएस और पांच आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए।आईपीएस राजीव कुमार दासोत को महानिदेशक (गृह रक्षा) से हटाकर महानिदेशक (जेल) बनाया गया है।

आईपीएस बीएल सोनी अब महानिदेशक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) होंगे। जय यादव को डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर उनकी जगह कालूराम रावत को तैनात किया गया है। वहीं उत्कल रंजन साहू को डीजी गृह रक्षा बनाया गया है।

IPS

इन IPS अफसरों का हुआ तबादला…

  • कालूराम रावत- एसपी डूंगरपुर
  • उत्कल रंजन साहू- डीजी गृह रक्षा
  • राजीव कुमार दासोत- डीजी जेल
  • जय यादव- पुलिस अधीक्षक सीआईडी जयपुर
  • बीएल सोनी- डीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

11 IAS अफसरो का तबादला…

IPS

अपर्णा अरोड़ा- प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा
रोली सिंह प्रमुख- आवासीय आयुक्त नई दिल्ली
हेमंत कुमार गेरा- सचिव कार्मिक विभाग
विकास सीताराम भाले- आयुक्त पर्यटन विभाग एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम
मंजू राजपाल- शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग
सिद्धार्थ महाजन- शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग
पी रमेश- संभागीय आयुक्त उदयपुर
रोहित गुप्ता-भू प्रबंधन आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त
विश्व मोहन शर्मा- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन
कानाराम- संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस
सुरेश कुमार ओला- जिला कलेक्टर डूंगरपुर

ये भी पढ़ें..SHO की घिनौनी करतूत, महिला कांस्टेबल के साथ करता हैं गंदी हरकतें, सुनिए पीड़िता की दर्द भरी दास्तां…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Administrative LevelBiharIndian Police ServiceIPSIPS officersips officers transferredIPS Rankips transferPolice DepartmentPolice Headquarterspolice officersPolitical newspolitics nation newsRajasthan Policetransfertransferred in police departmentराजस्थान पुलिस
Comments (0)
Add Comment