अभी ही तो शुरू की थी सीएम हेल्पलाइन, फिर क्या हुआ 1076 के कर्मचारियों को…

लखनऊ–अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 का आगाज किया था, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट के कर्मचारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजधानी मे आज मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 मे काम करने वाले हजारो की संख्या मे लड़के लड़कियां ने सैलरी की बढ़ोतरी की मांग को लेकर सीएम आवास पहुंच कर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम लोग मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट 1076 में काम करते हैं जो कि अभी कुछ दिन पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुरुआत की है। हम लोग पिछले 18 महीनो से इस हेल्पलाइन में काम कर रहे हैं, लेकिन हमें बहुत कम सैलरी मिल रही है। जब कि  हम लोगो की सैलरी कागजों में बहुत है, लेकिन हम लोगो को कम दी जा रही है।

जिसका आज हम सब लोग एक जुट होकर विरोध कर रहे है और बहुत कोशिश करने के बाद हम लोग की सैलरी में 500 की सैलरी में बढ़ोतरी हुई थी लेकिन करीब 18 महीनों के कड़ी मेहनत के बाद और जब हम लोग ने अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए 1076 के एमडी से बात की, तो उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा हम लोग सैलरी नहीं दे सकते हैं तुमको जो करना हो कर लो।

वहीं उनका ये भी कहना है कि अगर प्रशासन हमारी तरफ ध्यान नहीं देता है तो हम सब लोग रिजाइन दे देंगे और इसी तरह सीएम आवाज पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे

Comments (0)
Add Comment