प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 101 महिलाओं को मिला निःशुल्क गैस कनेक्शन

फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में भाजपा विधायिका  कृष्णा पासवान ने कहा कि भारत सरकार द्वारा गरीब महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के सम्मान के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी जी की सोच का नतीजा है कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर, साक्षर एवं स्वाभिमानी हो रही है। 101 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन निःशुल्क दिये। 101 महिलाओं को गैस कनेक्शन के कागज चूल्हा, रबर आदि का बारी-बारी से वितरण किया गया।

उन्होने इस मौके पर एकत्रित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाॅव गरीब और किसानों की खुशहाली के साथ-साथ ग्रहणी के रूप में महिलाओं को स्वस्थ्य, शसक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं। उन्होने कहा कि गाॅव की गरीब महिलाओं की पीडा को प्रधानमंत्री ने महसूस किया और इसी लिए इस योजना को संचालित करने का निर्णय लिया। 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर ) 

Comments (0)
Add Comment