कुशीनगर घटना के बाद सतर्क हुई आबकारी टीम, कबूतरों के डेरे पर 1000 लीटर शराब बरामद

जालौन– कुशीनगर और सहारनपुर की घटना के बाद जालौन की आबकारी विभाग की कुंभकरणी नींद खुली और उसने आज कोंच कोतवाली इलाके में एसडीएम और कोतवाली पुलिस के नेत्रत्व में कबूतरा डेरा पर छापा मार कर वहाँ से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है।

साथ ही भारी मात्रा में लहन को बरामद कर उसने नष्ट किया है साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये है। बता दे कि कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 20 लोगो की मौत हो चुकी है। इस मौत के बाद प्रदेश भर में कबूतरों के डेरे पर आबकारी बिभाग की टीम ने छापेमारी की।

कच्ची शराब पीने से 28 की मौत, कईयों की हालत गंभीर, मचा हाहाकार

जालौन के कोंच कोतवाली इलाके के गिरबर नगर स्थित कबूतरों के डेरे पर एसडीएम कोंच गुलाब सिंह कोंच कोतवाल संजय गुप्ता के नेत्रत्व में आवकारी निरीक्षक राजीव कुमार ने छापेमारी की। छापेमारी को देख शराब बनाने वाले मौके से भाग गये लेकिन कोंच पुलिस और आबकारी टीम ने मौके से 1000 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया है इसके अलावा 5 हजार लीटर से अधिक लहन को बरामद किया है और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। इस कारवाही से जरूर कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

जहरीली शराब से हुई मौतों पर अखिलेश ने ली चुटकी कहा- इसलिए पीकर मर रहे लोग’

वही पुलिस ने शराब बनाने वाले उपकरण और कच्ची शराब को अपने कब्जे में ले लिया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि यह कारवाही लगातार जारी रहेगी।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन )

Comments (0)
Add Comment