कांग्रेस को तगड़ा झटका, कर्नाटक के बाद गोवा में भी 10 विधायक भाजपा में शामिल

न्यूज डेस्क — कर्नाटक में सियासी संकट के बाद अब गोवा में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. गोवा में कांग्रेस के कुल 15 विधायकों में से 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि नेता विपक्ष भी भारतीय जनता पार्टी का दामने थाम लिया है.

इससे पहले विधायकों ने स्पीकर को अलग ग्रुप बनाने की चिट्ठी दी थी. इसके बाद सभी 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. 2 तिहाई से ज्यादा संख्या होने की वजह से इन विधायकों पर दल-बदल कानून नहीं लागू होगा.सूत्रों की माने तो कांग्रेस का साथ छोड़कर जाने वाले विधायक बुधवार रात ही नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

इस मालमे में गोवा विधानसभा स्पीकर राजेश पटनेकर ने कहा, ‘आज 10 कांग्रेस विधायकों ने मुझे पत्र सौंपा कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. दूसरा पत्र गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सौंपा गया कि बीजेपी की संख्या बढ़ गई है. मैंने सभी पत्रों को स्वीकार कर लिया है.’

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने कहा है कि बीजेपी ने अपने गठबंधन के साथियों और कांग्रेस के 10 विधायकों को अपने खेमे में शामिल करके अपनी गहन असुरक्षा का परिचय दिया है. वे एक देश-एक चुनाव नहीं बल्कि एक देश-एक पार्टी की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.

Comments (0)
Add Comment