यूपी में आज 10 का दंगल, अखिलेश का टेस्ट, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ–लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 23 अप्रैल को होने वाला मतदान समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत कई दिग्गजों का राजनीतिक भाग्य तय करेगा। 

मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण की दस में नौ सीटों पर एसपी के कैंडिडेट हैं। 2014 के चुनाव में बीजेपी तीसरे फेज की 10 सीटों में से 7 पर जीती थी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वरलू ने बताया कि तीसरे चरण में प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत के लिए मंगलवार को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2014 में इनमें से सात सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था। मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई थीं। तीसरे चरण में 96,20,644 पुरुषों और 81,89,378 महिलाओं समेत कुल 1,78,10,946 मतदाता 120 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

Comments (0)
Add Comment