बहराइच–कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के गिरिजापुरी-सुजौली मार्ग पर रात में एक बाघ सड़क पर आ गया। वाहनों की चकाचौंध से नाराज बाघ सड़क पर ही गुर्राता रहा।
10 मिनट दहाड़ने के बाद बाघ जंगल की ओर वापस चला गया। बाघ को जहां पयर्टक रोमांचित हुये तो वही अपनी तरफ आते देख सहमे पर्यटकों ने किसी तरह बाघ के चित्र को मोबाइल में कैद कर लिया । सड़क पर बाघ के खड़े होने से पर्यटक दहशतजदा रहे। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में इस समय पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक कतर्निया की सैर को पहुंच रहे हैं। कतर्निया के गिरिजापुरी-सुजौली मार्ग पर गुरुवार की रात 11 बजे के करीब पर्यटक सैर के लिए जा रहे थे। तभी उनके वाहन के सामने एक बाघ आ गया। गाड़ी की लाइट की चकाचौंध को देखते ही बाघ गुस्सा हो गया। वह सड़क पर ही डट गया था। जिसे देखकर पर्यटक सहम गए। वह सड़क पर ही 10 मिनट तक चहलकदमी करते हुए गुर्राता रहा। सहमे पर्यटक गाड़ी से ही उसकी तस्वीर खींचते रहे।
कुछ पर्यटकों ने उसका वीडियो भी बना लिया। इस बारे में बात करने पर कतर्निया के वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि रात के समय में बाघ टहलने के लिए निकल रहे हैं। यह सुखद होने के साथ ही लोगों के सचेत रहने का भी संकेत है। पर्यटक रात के समय बाघ को देखते ही गाड़ी की लाइट पूरी तरह से बंद कर दिया करें। जिससे बाघ बिना किसी को नुकसान पहुंचाए जंगल की ओर वापस लौट सके।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक , बहराइच )