प्रदेश में 10 IPS अफ़सरो को प्रोन्नति मिलेने का रास्ता साफ हो गया है. इनमें से 3 आईपीएस को आईजी, 6 आईपीएस को ADG और एक को DG कैटेगरी में प्रमोट किया जाएगा. बिहार कैडर के इन आईपीएस अधिकारियो की प्रोन्नति पर प्रोन्नति समिति की मुहर लग गई है.
ये भी पढ़ें..लाखों की रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, DIOS व बाबू निलंबित
इन अफसरों को मिलेगा प्रमोसन…
बता दें कि जहां बिहार के तेज तर्रार आईपीएस (IPS) अधिकारी विकास वैभव, विजय वर्मा और सुरेश चौधरी को आईजी में प्रमोशन मिलेगा तो वहीं आईपीएस एनएच खान, पारसनाथ, अमित जैन, बच्चू सिंह मीणा, कमलकिशोर सिंह को एडीजी बनाया जाएगा.
प्रोन्नति पाने वालों में सीनियर आईपीएस (IPS) एडीजी शोभा अहोतकर का भी नाम है, जिनको डीजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा. इसके अलावा भी कई अन्य आईपीएस अफसरों का भी प्रोन्नति में नाम है.
सोमवार को विभाग स्तर पर इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर तक कई आईपीएस पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी जाने की चर्चा है.
ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )