लखनऊ — राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने देर रात 32 लाख के पुराने नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह युवक नोट बदलने नेपाल जा रहा था। बरामद रुपये पावर कॉरपोरेशन के रिटायर्ड मैनेजर और पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड इंजीनियर के बताए जा रहे हैं।
दरअसल सोमवार देर रात मड़ियाव पुलिस टीम ने आईआईएम रोड पर गश्त के दौरान रामचन्द्र मिशन आश्रम के गेट नंबर एक से एक संदिग्ध व्यक्ति को झोले के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने झोले से एक हजार और पांच सौ रुपये के पुराने नोट बरामद किए. गिनती में 32 लाख रुपये के नोट होन की पुष्टि हुई है।
पुलिस की मानें तो गिरफ्तार हुआ उपेंद्र नाथ पांडे जानकीपुरम का रहने वाला है। वह नोटों को नेपाल बदलवाने ले जा रहा था। पूछताछ के दौरान उपेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि बरामद पुराने नोट एके सक्सेना और विशंभर नाथ मिश्रा के हैं। एके सक्सेना जहां पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड इंजीनियर हैं, वहीं विशंभर नाथ मिश्रा पावर कॉरपोरेशन के मैनेजर पद से रिटायर हैं। इन दोनों ने ही उपेंद्र को यह रकम नेपाल बदलवाने के लिए दी थी।
फिलहाल पुलिस ने पुरानी करेंसी को नेपाल बदलने ले जा रहे उपेंद्र नाथ पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी एके सक्सेना और विशंभर नाथ मिश्रा से पुलिस की पहुंच से बाहर है। बताया जा रहा है कि रामचंद्र मिशन परिसर में ही यह दोनों लोग रहते हैं।