सीएम योगी ने क‍िया अत्‍याधुन‍िक आलमबाग बस टर्म‍िनल का उद्घाटन

लखनऊ–आलमबाग में बना प्रदेश का पहला वर्ल्ड क्लास बस टर्मिनल सबके लिए खोल द‍िया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बस टर्म‍ि‍नल का उद्घाटन क‍िया। बस टर्म‍िनल उद्घाटन से पूर्व वेद मंत्रों का उच्‍चारण क‍िया गया। इस दौरान उन्‍होंने लखनऊ से अयोध्या और छपिया के स्वामी नारायण मंदिर के लिए दो संकल्प बस सेवाओं को भी हरी झंडी द‍िखाई। 

आलमबाग बस टर्मिनल के शुरू होते ही बुधवार से आगरा एक्सप्रेस-वे होकर चलने वाली 395 बसों की शुरूआत हो जाएगी। हफ्ते भर में इन बसों का बेड़ा बढ़कर 647 हो जाएगा। इस दौरान रोडवेज एमडी पी गुरु प्रसाद के साथ राज्‍य मंत्री पर‍िवहन स्‍वतंत्र देव स‍िंह, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, उप मुख्‍यमंत्री द‍िनेश शर्मा समेत अन्‍य लोग मौजूद रहे। 

आलमबाग वर्ल्ड क्लास बस टर्मिनल से बसों का संचालन शुरू होने पर चारबाग बस स्टेशन पर लोड कम होगा और यहां आसपास के दायरे में लगने वाला ट्रैफिक जाम भी घटेगा। जानकारी के मुताबिक, चारबाग से फिलहाल 1400 बसें चल रही हैं। यहां से करीब 700 बसें आलमबाग शिफ्ट की जाएंगी। इससे चारबाग बस स्टेशन पर भीड़ भी घटेगी। 

Comments (0)
Add Comment