एटा– अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह ने विदेशी पिस्टल के उनके घर से बरामदगी को राजनीतिक षणयंत्र करार देते हुए अपने ऊपर लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
जेल से छूटने के बाद एटा में मीडिया से रुबरु होते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि वो पिछली सरकार में विधायक थे और मेरे पूरे परिवार में किसी के नाम भी सिंगिल लाईसेंस नहीं है। ये अनोखा खेल रचा गया और जब हमारी क्राईम हिस्ट्री खंगालने पर भी जब कुछ नहीं मिला तो राजनीतिक षणयंत्र के तहत उन पर मुकदमें लगाये गये। पूर्व विधायक राकेश सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि विदेशी पिस्टल बरामद होने के मामले में उनके घर पर दबिश मारने गये सभी लोगों के नारकों टेस्ट कराये जायें और उनकी मोबाईल की कॉल डिटेल खंगाली जाये साथ उनका भी नारको टेस्ट कराया जाये ताकि सच और झूठ का पता चल सके।
उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायलय पर पूर्ण भरोसा है और हम लोग न्यायालय जाकर कहेंगें कि जो लोग इसमें संलिप्त है उन सबका नारको टेस्ट कराया जाये। प्रदेश सरकार पर पलटवार करते हुए पूर्व सपा विधायक ने कहा कि भाजपा में जितने भी लोग है वो आम जनता का दमन कर रहे हैं और हम लोग जनता के साथ हैं और आने वाले चुनाव में जनता इस बात का जवाब देगी।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी, एटा )