विवेकानन्द जयंती पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ,मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह हुए शामिल

कानपुर–स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पूरे देश में तरह – तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत कानपुर के विकास नगर डिपो ट्रेनिंग सेंटर पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। 

 

स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर भाउराव देवरस सेवान्यास एवं भारत पेट्रोलियम के सानिध्य में एवं किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के सहयोग से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक, परिचालक एवं उनके माता-पिता की आँखों की जाँच, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के आयोजन में बोलते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि -“पिछली सरकारों में अभी तक दिसम्बर के महीने में घाटा होता आया है लेकिन पहली बार परिवहन निगम को 8 करोड़ का फायदा हुआ है। यह देश दुनिया का नेतृत्व करता है और युवा के नेतृत्व में ही यह राज्य सुरक्षित है।” उन्होंने विवेकानंद की जीवनी का उल्लेख करते हुए अन्य भारतीय महापुरुषों को राष्ट्रवाद का रक्षक बताया और सभी को विवेकानंद से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए डॉक्टरों को भगवान तुल्य बताया और इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. राजेश सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। 

इस स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में लखनऊ केजीएमयू के कुलपति मदनलाल ब्रह्म भट्ट ,कानपुर विश्विद्यालय के कुलपति जे. वी. वैशम्पायन भी विशिष्ट अतिथि के तौर परशामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक एवं परिवहन आयुक्त पी. गुरु प्रसाद ने की और आयोजन भाउरस देवरस सेवान्यास चिकित्सा प्रकोष्ठ के संचालक डॉ. राजेश सिंह ने किया। 

रिपोर्ट- श्वेता सिंह , कानपुर   

Comments (0)
Add Comment