राहुल का तंज ! मोदी की सेल्फी से चीन में मिलती है नौकरी…

भरूच : गुजरात के चुनावी रण में तीखे वार-पलटवार का दौर जारी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात के भरुच में रैली कर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को फिर निशाने पर लिया। राहुल ने वर्ल्ड बैंक की रैकिंग में भारत की स्थिति में आए उछाल पर गदगद केंद्र सरकार पर हमला बोला।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी की एक सेल्फी से चीन के एक युवा को नौकरी मिल जाती है। राहुल ने ‘मेक इन इंडिया’ पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इससे देश को युवाओं को ज्यादा रोजगार नहीं मिल पा रहा है। 

राहुल ने कहा, ‘चीन से इतनी स्पर्धा होने के बावजूद अभी भी देश में मेड इन चाइना ही चल रहा है। अपने मोबाइल से मोदी जी जब सेल्फी लेने के लिए बटन दबाते हैं तो उससे चीन में एक युवा को रोजगार मिल जाता है। चीन में हर रोज 50 हजार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और यहीं नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया में हर रोज भारत में 450 युवाओं को रोजगार मिलता है। आज पूरे देश में सालभर में बीजेपी सरकार 1 लाख युवाओं को रोजगार दे रही है। यही सच्चाई है। यही मोदी जी और बीजेपी का विकास मॉडल है।’ 

Comments (0)
Add Comment