लखनऊ — भारत की सड़कों पर अब किराए की कारों के बाद किराये की बाइक भी दौड़ती नजर आएँगी। इस पर केवल एक ही सवारी यात्रा कर सकती है। राजधानी की सड़कों पर बाइक टैक्सी यानी ‘बैक्सी’ चलाने जाने का प्रस्ताव 23 दिसंबर को होने वाली स्मार्ट सिटी की बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा। मंजूरी मिलते ही संचालन की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।
ट्रांसपोर्ट विभाग पहले ही किराए और परमिट पर सहमति जता चुका है। गुरुग्राम में बैक्सी नाम से बाइक टैक्सी का संचालन करने वाली एक प्राइवेट कम्पनी ने लखनऊ में भी इसे शुरू करने की अनुमति मांगी थी। गौरतलब है कि गोवा और हरियाणा में बैक्सी सुविधा चल रही है। इसके अल्वा स्वीडन , चीन , कैमरून , कम्बोडिया , फिलीपींस ,इंडोनेशिया ,थाईलैंड, फिलीपींस ,वियतनाम ,ब्राजील ऐसे देश हैं जहाँ बाइक टैक्सी चलती हैं।
बैक्सी सेवाएं शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। खासतौर पर संकरे रास्तों पर इसका लाभ मिलेगा। मोबाइल ऐप से इसे बुक करवाने की सुविधा होगी। बाइक टैक्सी का किराया पहले एक किलोमीटर तक 8.70, इसके बाद प्रत्येक पांच सौ मीटर तक 4.10 होगा। परमिट फीस के रूप में पांच साल के लिए 750 और टैक्स के रूप में प्रतिवर्ष 600 जमा करवाने होंगे।