नई दिल्ली– कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा है कि- ‘कांग्रेस पार्टी पर हमला करने के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस की एक अलग संस्कृति और विरासत है।
प्रधानमंत्री को संबोधित करने के लिए मणिशंकर अय्यर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा की मैं सराहना नहीं करता। कांग्रेस और मैं, दोनों उम्मीद करते हैं कि उन्होंने जो कहा है वो उसके लिए माफी मांगेंगे।’
मणिशंकर के ‘नीच-असभ्य’ बयान पर मोदी ने किया पलटवार
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी घड़ियाली आंसू बहा रही है। उन्होंने कहा कि ‘आज सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर और भोले बाबा दोनों का अपमान किया है।’ सूरजेवाला ने कहा कि ‘बाबा साहब का नाम लेकर वोट लेने तो जायेंगे लेकिन दलितों का शोषण जो भाजपा सरकार करती है, उसका जवाब मोदी जी कभी नहीं देंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘जब से मोदी जी सत्ता में आये हैं तब से हर 8 मिनट में हमारे देश में दलित पर अत्याचार हो रहा है, दलितों के बच्चों को सरकारी नौकरी की संख्या में मोदी जी ने कई सौ गुना कम कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि ‘मंदिरों की मूर्तियों को भी अब मोदी जी पत्थर बतायेंगे! क्या भोले शंकर जी से भी बड़े हो गये हैं मोदी जी?’
मणिशंकर अय्यर के बिगड़े बोल ,मोदी को बताया ‘नीच’ और ‘असभ्य’