Ramesh Bidhuri Priyanka Gandhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बयानों का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच BJP नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया है।
बिधूड़ी का विवादित बयान
बतादें कि बीजेपी नेता व पर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) एक वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं, “लालू ने कहा था कि वो बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। लालू ने झूठ बोला था। लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ओखला की सड़कें बनी हैं और संगम विहार की सड़कें बनी हैं, वैसे ही कालकाजी सुधार कैंप के आस-पास और अंदर की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा जरूर बना दूंगा।”
Ramesh Bidhuri के विवादित बयान पर भड़के कांग्रेसी
उधर रमेश बिधूड़ी के बयान से सियासी पारा गरमा गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और बिधूड़ी पर हमलावर है। कांग्रेस ने बीजेपी को घोर महिला विरोधी बताया। कांग्रेस ने कहा रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है बल्कि महिलाओं के प्रति उनकी घृणित मानसिकता को भी दर्शाता है। जिस व्यक्ति ने सदन में अपने साथी सांसद को गाली दी हो और उसे इसके लिए कोई सजा न मिली हो, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यह भाजपा का असली चेहरा है।
सुप्रिया श्रीनेत ने बिधूड़ी के बयान को बताया महिला विरोधी
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बयान को महिला विरोधी बताया। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, भाजपा घोर महिला विरोधी है। सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, क्या भाजपा की महिला नेता, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या खुद प्रधानमंत्री मोदी इस घटिया भाषा और सोच पर कुछ बोलेंगे?
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)