प्रयागराज–यूपी में इस समय तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं। जिससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। भीषण बाढ़ की चपेट में आए प्रयागराज में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरा किया।
परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज किया। इसके बाद बाढ़ से प्रभावित लोगों को अपने हाथों से राहत सामग्री का भी वितरित की। सीएम योगी सबसे पहले प्रयागराज आए और प्रयागराज में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दोपहर बाद वह बनारस व गाजीपुर के लिए निकल गए।
सीएम योगी प्रयागराज के न्यू कैंट में स्थित कैंट हाईस्कूल में बने बाढ़ राहत शिविर आए। यहां उन्होंने गंगा-यमुना के पास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी हवाई दौरा किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ रहे।