“पिछली सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई को जमकर लूटा”-मोदी

नई दिल्‍ली–मोदी ने पूर्व की यूपीए सरकार और औद्योगिक संगठनों पर निशाना साधा है। नरेंद्र मोदी ने बुधवार को FICCI में उद्योगपतियों के बीच मौजूद थे। यहां अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि देश भ्रष्टाचार और कालेधन से परेशान हो चुका है। लोग इससे निजात पाना चाहते हैं।

चाहे राजनीतिक दल हों या फिक्की जैसा संगठन, उनके लिए मंथन का वक्त है कि देश की भावनाओं और जरूरतों को समझते हुए भावी रणनीति कैसे बनाएं। स्वतंत्रता के बाद के वर्षों में हमारे सामने कई चुनौतियां खड़ी हुई हैं। 70 सालों में हमारे यहां एक ऐसा सिस्टम बना जिसमें कहीं ना कहीं और कोई ना कोई गरीब हमेशा, सामान्य आदमी हमेशा इस सिस्टम से लड़ता रहा। उन्‍होंने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा पिछली सरकार ने बैंको पर दबाव बनाकर उद्योगपतियों को लोन दिलाया। जनता की गाढ़ी कमाई को जमकर लूटा और पिछली सरकार ने बैंकों को दुर्दशा की। 

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने हमारी सरकार को NPA’S का बोझ दिया है। इस समय लोगों की आकांक्षाएं जिस स्तर पर है। लोग देश की आंतरिक बुराइयों से और भ्रष्टाचार और कालेधन से परेशान हो चुका है। उसे इससे छुटकारा पाना है। इसलिए आज चाहे कोई राजनीतिक दल हो या फिक्की जैसा कोई संगठन हो। इन्हें चाहिए कि ये अपनी भावी रणनीति केा इस हिसाब से बनाएं। आम आदमी को पिछले 60 साल के दौरान काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। उन्हें अपने छोटे बड़े काम के लिए दर-दर भटकना पड़ता था। आम आदमी को इससे निजात दिलाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। हम एक पारदर्शी माहौल तैयार कर रहे हैं। 

Comments (0)
Add Comment