लखनऊ– निकाय चुनाव में पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम से थम गया। 22 नवम्बर को पहले फेज का मतदान होना है। पहले फेज में 24 जिलों में वोटिंग होनी है । इन 24 जिलों में 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद, और 154 नगर पंचायतें है । पहले फेज में होने वाले इस चुनाव के लिए प्रदेश के कई दिग्गजों की साख दांव पर है। इस चुनाव में सीएम योगी 32 से अधिक जनसभाएं करेंगे। यूपी के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है।
पहले चरण के चुनाव में शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बंदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिले शामिल हैं। इन जिलों में 22 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।
निकाय चुनाव इस बार काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजनैतिक पार्टियां इसे एक साल बाद होने वाले लोक सभा चुनाव से जोड़ कर देख रही हैं। निकाय चुनावों के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा कि सीएम खुद 33 जनसभाएं करेंगे। पहले फेज के अंतर्गत आने वाले कई जिलों में उनकी सभाएं हो भी चुकी हैं। इसके अलावा यूपी के कई दिग्गजों की साख भी इस चुनाव में दांव पर होगी।
– गोरखपुर, गोंडा, बस्ती और फ़ैजाबाद- सीएम योगी आदित्यनाथ
– कासगंज, बदायूं, हाथरस- सांसद धर्मेन्द्र यादव
– आगरा- विधायक रानी पक्षलिका सिंह( बीजेपी ), राजबब्बर ( प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस )
– कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
– प्रतापगढ़- रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ , राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह
– हरदोई- नरेश अग्रवाल
– अमेठी- राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजा संजय सिंह
– आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र- पूर्व मंत्री बलराम यादव
-शामली, मेरठ, हापुड़ और बिजनौर- मंत्री सुरेश राणा, संगीत सोम
– उन्नाव, कानपुर- मुरली मनोहर जोशी
– जालौन, हमीरपुर और चित्रकूट- स्वतंत्रदेव सिंह