कोर्ट के आदेशों को ताख पर रख, धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ में कोर्ट के आदेशों और एनजीटी की रोक के बावजूद धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। यह गोरखधंधा खनन माफियाओं और पुलिस प्रशासन की मदद से दिन रात किया जा रहा है.

 

बता दें कि खनन का यह काला करोबार प्रतापगढ़ के मान्धाता कोतवाली इलाके के ढेमा में फलफूल रहा है.दरअसल कोर्ट और एनजीटी पहले ही रोक लगा चुका है लेकिन फिर भी कुछ पुलिस वालो की मदद से इस यह अवैध खनन जारी है.बताया जा रहा कि ये मिट्टी ईंट भट्ठों पर डंप की जा रही है. इसके बाद जब ईंट भट्ठों में काम शुरु हो जाएगा तब इसकी चिमनियो से काला धुआ निकलेगा जो पर्यावण को क्षति पहुचायेगा। 

गौरतलब है कि इन खनन माफियाओं को न तो खनन का लाइसेंस हासिल है और न ही पर्यावरण विभाग की एनओसी. आप तस्वीरों में साफ देख सकते है किस तरह जेसीबी अवैध खनन में लगी है और ट्रैक्टर लाइन लगा कर ढुलाई में जुटे है। ये तो महज एक बानगी है ऐसा ही नजारा है जिले के सभी इलाको में देखा जा सकता है.

रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़

 

Comments (0)
Add Comment