कुशीनगर– उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में स्कूल वैन के ट्रेन से टकरा जाने से 13 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बस का ड्राइवर है। इस हादसे में कई बच्चों के घायल होने की सूचना है।
इनमें से कई बच्चों की हालत बेहद गंभीर है। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। इस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई लोगों ने दुख जताया है।
कुशीनगर :ट्रेन से टकराई स्कूल वैन, 13 बच्चों की दर्दनाक मौत
इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। खुद सीएम योगी कुशीनगर में मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहे हैं। इस दुखद हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘यह दिल दहला देनी वाली दुर्घटना सुनकर स्तब्ध हूं। कुशीनगर में छात्रों की मौत ने हिलाकर रख दिया है। मृतकों और घायलों के परिजनों को ईश्वर दुख सहने की ताकत दें।’ वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता अखिलेश यादव ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बच्चों की हादसे में मौत से मन बहुत दुखी है।’
रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा :
रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया कि कुशीनगर में स्कूली बच्चों की मौत का दुखद समाचार मिला है। सीनियर अधिकारियों को हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। यह मदद यूपी सरकार की ओर से दी गई दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।