जोधपुर–अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान के साथ एक्ट्रेस तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे पर 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में फैसला आ गया है।
अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिया गया है, जबकि बाकी सभी सितारों को बरी कर दिया गया है। सलमान खान को दो साल की सजा दी गयी है लेकिन उन्हें जेल नहीं जाना होगा।यह मामला उस वक्त सामने आया था जब सलमान खान हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान इन सब पर आरोप लगा कि इन्होंने काले हिरण का शिकार किया था, जो संरक्षित वन्यजीवों की श्रेणी में आता है। इसके बाद सलमान खान अरेस्ट भी हुए थे और पुलिस को सलमान के रूम से एक रिवॉल्वर और राइफल भी बरामद की थी। जिनका लाइसेंस पीरियड खत्म हो चुका था। काला हिरण शिकार मामले में इन सभी बॉलीवुड के कलाकारों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
काला हिरण शिकार मामले में कुल चार केस दर्ज हुए थे। सलमान पर मथानिया और भवाद में काले हिरण के शिकार के दो अलग-अलग मामले, कंकाणी में दो काले हिरण शिकार मामला और लाइसेंस समाप्त हो जाने के बाद भी रायफल रखने (आर्म्स एक्ट) का आरोप।